नवरात्रि के चौथे दिन इस तरह करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें भोग विधि से लेकर मंत्र । Boldsky

  • 3 years ago
Mother Kushmanda is worshiped on the fourth day of Navratri. This is the fourth form of Maa Durga. According to mythological beliefs, Goddess Kushmanda created this creation. Due to this, they are also known as Adiswaroopa and Adishakti of the universe. It is believed that in the beginning there was darkness everywhere. Then the goddess created the universe with her own laughter. Ashtabhuja Devi holds in her hands an urn full of bow, arrow, lotus-flower, kamandal, chanting garland, chakra, mace and nectar.

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। यह मां दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवी कूष्मांडा ने ही इस सृष्टि की रचना की थी। इसी के चलते इन्हें सृष्टि की आदिस्वरूपा और आदिशक्ति भी कहा जाता है। मान्यता है कि शुरुआत में हर ओर अंधेरा व्याप्त था। तब देवी ने ब्रह्मांड की रचना अपनी मंद हंसी से की थी। अष्टभुजा देवी अपने हाथों में धनुष, बाण, कमल-पुष्प, कमंडल, जप माला, चक्र, गदा और अमृत से भरपूर कलश रखती हैं।

#Navratri2021 #ChaiitraNavratri2021

Recommended