Chaitra Navratri 2020: Navaratri के चौथे द‍िन पूजी जाती हैं Maa Kushmanda | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chaitra Navratri 2020: Worship Maa Kushmanda on the fourth day of Navaratri. Kushmanda is a Hindu goddess, credited with creating the world with her divine smile. Followers of the Kalikula tradition believe her to be the fourth form of the Hindu goddess Durga. Her name signals her main role: Ku means a little, Ushma means warmth or energy and Anda means cosmic egg.Kushmanda is worshiped on the fourth day of the festival of Navratri and She is believed to improve health and bestow wealth and strength

चैत्र नवरात्र की शुरुआत 25 मार्च से हो चुकी है, जो 2 अप्रैल तक रहेगी...चैत्र नवरात्रों के दौरान मां की पूजा के साथ-साथ अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा का विधान भी है जिससे ये नवरात्र विशेष हो जाते हैं.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की वीधी विधान से पूजा भी की जाती है..मां के हर रूपो का अपना अलग-अलग महत्व है...आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है..नवरात्रि के चौथे दिन शक्ति की देवी मां दुर्गा के चौथे स्‍वरूप माता कूष्‍मांडा की पूजा की जाती है..हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार जब इस संसार में सिर्फ अंधकार था तब देवी कूष्‍मांडा ने अपने ईश्‍वरीय हास्‍य से ब्रह्मांड की रचना की थी..

#ChaitraNavratri2020 ##NavratriPuja #MaaDurga
Recommended