Bihar Corona Update : 18 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद, 7 बजे के बाद दुकानें बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona virus figures are spreading very fast in the country and the data coming out every day is frightening. Talking about Bihar at the same time .. In Bihar too, the number of patients is increasing rapidly in the second wave of corona infection. To break the chain of transition, CM Nitish Kumar has taken a big decision on Friday. In the high-level meeting held in Chief Minister Sachival, it has been decided that schools and coaching institutes will remain closed till April 18 in the state. Along with this, shops will be opened till 7 pm till 30 April. Chief Minister Nitish Kumar has said that at present the status of lockdown is not in the state.

देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बहुत तेजी से फैल रहे हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े भयावह हैं. वहीं बात बिहार की करें तो.. बिहार में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सचिवाल में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में फिलहाल स्कूल और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे. साथ ही 30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति राज्य में नहीं है.

#BiharCoronaUpdate #BiharSchool #oneindiahindi
Recommended