Unlock 5.o Guidelines : देश में आज से अनलॉक-5 शुरु,क्या खुलेंगे स्कूल-कॉलेज | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In India today i.e. Unlock-5 has started from October 1. The Central Government has released the guidelines of Unlock 5.0 on Wednesday, according to the instructions of the Ministry of Home Affairs, theaters and multiplexes in Unlock-5 with 50 percent seats. Will be opened. In addition, the Business to Business Exhibition has also been given a permit along with the guidelines of the Ministry of Home Affairs. Now the question in everyone's mind will be whether the schools will open in Unlock 5 ... So let me tell you whether the schools will be opened in Unlock 5, according to the new guidelines of the Central Government, the decision to open schools, coaching institutes, the Central Government has decided to open the states. Left over. They will be able to decide on whether to open schools and coaching institutes after October 15.

भारत में आज यानि की 1 अक्‍टूबर से अनलॉक-5 की शुरुआत हो गई है।केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं,गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही बिजनेस टू बिजनेस एक्जिबिशन को भी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के साथ परमिट दे दिया गया है। अब सबके मन में सवाल ये होगा कि क्या अनलॉक 5 में स्कूल कॉलेज खुलेंगे...तो आईए हम आपको बताते हैं कि क्या अनलॉक 5 में स्कूल खुलेंगे,केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों, कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला केंद्र सरकार ने राज्यों के ऊपर छोड़ दिया है। राज्य 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट को खोलना है या नहीं, इस पर वो खुद फैसला कर सकेंगे

#Unlock5 #Unlock5Guidelines
Recommended