एक चिता-8 का अंतिम संस्कार, 9 लाख एक्टिव केस, Corona ने मचाया हाहाकार, प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरु
  • 3 years ago
Covid-19 Updates India: भारत (India) में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या 9 लाख के ऊपर पहुंच गई है। बुधवार 7 अप्रैल को सवा लाख से ज्यादा नये केस मिले और 685 लोगों ने जान गंवाई। कई शहरों में लोग कोरोना संक्रमितों के आम शमशान घाट (Crimination Centres) में अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ जिले (Beed District) में देखने को मिला जहां जगह की कमी के चलते एक ही चिता पर 8 मृतकों की अंत्येष्टि की गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित शहरों के शमशान गृहों में भी विशेष प्रबंध किय गए हैं। कई शहरों में कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocall) लागू किये गए हैं और उल्लंघन करने वालों का चालान (Challan) काटा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सभी मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं, मगर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इसमें शामिल नहीं हो रहीं।
Recommended