Delhi Captain Rishabh Pant likley to achieve 3 big milestones in IPL 2021 | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian Premier League's 14th season (IPL 2021) will be a great opportunity for one of Indian cricket's most exciting talent to further consolidate his reputation. Rishabh Pant's stocks can't be higher as he goes into the tournament with the additional responsibility of leading last year's runners-up Delhi Capitals. Pant was asked to step into the leadership role after DC's captain Shreyas Iyer was ruled out of the upcoming tournament due to a shoulder injury. Pant, who has played for just one franchise in his 5-year IPL career, is in red hot form and will look to make amends for a rather disappointing tournament last season.

आईपीएल 2020 के बाद से ऋषभ पंत के लिए समय अच्छा चल रहा है. ऋषभ पंत को जितने भी मौके मिले. खुद को भुनाया और बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. ऋषभ पंत ने लाजवाब बल्लेबाजी की है. चाहे वो टेस्ट हो या फिर वनडे या फिर टी20. क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इसी का इनाम उन्हें आईपीएल में मिला. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें दिल्ली का कप्तान बनाया गया. पहले उपकप्तान थे और अब कप्तान बने हैं. शायद इस पूरे सीजन ऋषभ पंत ही दिल्ली की कप्तानी करते नजर आए. जब तक कि श्रेयस अय्यर वापसी नहीं कर लेते. पर उन्हें टाइम लगेगा. फिर दिल्ली की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कन्धों पर है. साथ ही ऋषभ पंत इस आगामी आईपीएल सीजन कई बड़े रिकॉर्ड भी कप्तानी के साथ बना सकते हैं.

#RishabhPant #IPL2021 #Delhi

Recommended