Rishabh Pant speaks on playing against MS Dhoni's Chennai in IPL 2021| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago



Meanwhile, the Capitals will miss the service of their regular skipper Shreyas Iyer, who is out of the entire tournament with a dislocated shoulder and will be led by the young wicket-keeper batsman Rishabh Pant. The Delhi Capitals management showed trust on the 23-year-old despite having the likes of Steve Smith, Ajinkya Rahane, and Ravichandran Ashwin in their ranks. And the highly-rated wicketkeeper-batsman cannot wait to start his stint as a leader against his favourite opposition. Speaking ahead of the game, Rishabh Pant admitted that he has learnt a lot from MS Dhoni; however, will look to do something different against them to start IPL 2021 on a high.


एमएस धोनी को रिषभ पन्त अपना गुरु मानते हैं. आइडल मानते हैं. और धोनी से ही उन्होंने बहुत सीखा भी है. इंडिया के लिए साथ खेले. पर अब धोनी के सामने रिषभ पन्त खड़े होंगे. जी हाँ, इस बार खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि बतौर कप्तान रिषभ पन्त धोनी के आगे खड़े होंगे. और उनसे लोहा लेने वाले हैं. दरअसल, रिषभ पन्त को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है. और वो आगामी सीजन में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी. उनकी जगह मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी है. और पहला मुकाबला ही दिल्ली का चेन्नई के साथ है. धोनी के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘मेरा पहला मैच बतौर कप्तान माही भाई (एमएस धोनी) के खिलाफ है. यह मेरे लिए अच्छा अनुभवा होगा. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा अपना अनुभव है.

#MSDhoni #IPL2021 #Chennai

Recommended