Coffee भी आपकी प्रजनन क्षमता को करती है कमजोर ! | Coffee can Weaken Your Fertility | Boldsky
  • 3 years ago
Being a parent is the most beautiful moment in the world. It is easy for some couples, even after some efforts, they are not able to get the happiness of becoming parents. According to a data, 15% of the couples worldwide are infertile, that is, they are not able to have a child due to any reason. There can be many reasons for this, according to experts, many types of diseases, use of drugs, heredity, poor lifestyle habits or excessive exposure to certain chemicals also affect fertility. Apart from this, some of our habits can also take us away from this happiness. Let us know about some such habits that can weaken fertility.

माता-पिता बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत पल होता है। कुछ दंपत्तियों के लिए यह आसान होता है जबकि कुछ तमाम कोशिशों के बाद भी माता-पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं कर पाते हैं। एक आंकड़े के अनुसार दुनियाभर में 15 फीसदी दंपत्तियां बांझपन की शिकार हैं यानी कि किन्हीं कारणवश वह बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे हैं। इसके वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, विशेषज्ञों की मानें तो कई तरह की बीमारियां, ड्रग्स का सेवन, आनुवंशिकता, जीवन शैली की खराब आदतें या कुछ रसायनों के बहुत ज्यादा संपर्क में आने के कारण भी प्रजनन क्षमता प्रभावित हो जाती है। इसके अलावा हमारी कुछ आदतें भी हमें इस सुख से दूर कर सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानते हैं जो प्रजनन क्षमता को कमजोर कर सकती हैं।

#Coffee #Fertility #Benefitsofcoffee
Recommended