कोरोना के नए मरीजों में दो बच्चे और 10 बुजुर्ग भी शामिल

  • 3 years ago
शाजापुर। शहर और जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। यह बच्चे महिला पुरुष युवा और बुजुर्ग सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। शनिवार को सामने आए कोरोना के नए मरीजों में सात-सात साल के 2 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 10 बुजुर्ग भी कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। इनकी उम्र 60 वर्ष से लेकर 76 वर्ष तक है। कोविड-19 सेल और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए बच्चे और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इन लोगों को घरों में ही रहकर संक्रमण से बचने के उपाय करना चाहिए। जबकि घर के जो सदस्य बाहर जाते हैं । वे भी पूरी सावधानी रखें और घर में प्रवेश के पहले कपड़े बदलने के साथ ही हाथ-पैर धुलकर ही घर मे प्रवेश करें।

Recommended