इटावा: सैफई में कोरोना के मरीजों के लिए बने नए हॉस्पिटल, कुलपति ने किया निरिक्षण
  • 4 years ago
इटावा: सैफई में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. राजकुमार ने कोविड-19 मरीजों के लिए अलग से बने 200 हास्पिटल तथा 284 क्वारंटाइन वार्ड का निरीक्षण अस्पताल प्रशासन के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आदेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स, सहायक अभियन्ता केपी सिंह यादव तथा जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए अलग से बने 200 हास्पिटल तथा 284 क्वारंटाइन वार्ड के बन जाने से चिकित्सा विश्वविद्यालय इस प्रकार के किसी भी आपात स्थित (इमर्जेंसी) से निपटने के लिए तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए अलग से बनाये गये 200 बेडेड् हास्पिटल में 20 बेड वेन्टिलेटर के साथ रखे गये हैं साथ ही जरूरी समस्त जाॅचे जिसमें एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, डायलिसिस आदि चैबीस घंटे उपलब्ध हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा 50 चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को अलग से लगा दिया गया है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
Recommended