2011 WC Final:Toss happen twice after confusion over call in World Cup 2011 final | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The coin was tossed twice in the 2011 World Cup final, which India won against Sri Lanka seven years ago on April 2. MS Dhoni and Kumar Sangakkara both thought they had won the toss in the first attempt. Referee Jeff Crowe said he had not heard Sangakkara's call, after which the toss was redone and won by Sri Lanka.

भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एक नहीं, बल्कि दो बार टॉस किया गया था। इसके पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है,दरअसल, विश्व कप 2011 के फाइनल के लिए मैच रेफरी जेफ क्रो, भारतीय कप्तान एमएस धौनी और श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के साथ-साथ टॉस प्रेजेंटर भी पिच पर टॉस के लिए थे। एमएस धौनी ने सिक्का हवा में उछाला था, लेकिन खचाखच भरे मुंबई के स्टेडियम में फाइनल की वजह से शोर इतना था कि मैच रेफरी जेफ क्रो संगकारा की आवाज (हेड या टेल) नहीं सुन पाए थे। ऐसे में फैसला हुआ कि दोबारा टॉस किया जाएगा।

#2011WorldCupfinal #Toss #Dhoni
Recommended