India Vs Bangladesh Asia cup final 2018 Match Preview and Prediction|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
As many as five changes were made in the Indian team which was expected to serve two purposes: give a few players some much-needed rest, and get the sparsely exposed middle-order into the act. Apart from Rahul, none of the new entrants managed to make a mark in the match.Now India will be looking to play the highly-anticipated final against Bangladesh with their best available combination.

#Asiacup2018, #asiacupfinal, #INDvsBAN, #Rohitsharma

भारत बनाम बांग्लादेश, एशिया कप फाइनल. जी हाँ आपने सही सुना. एशिया कप 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से भारत का सामना होने जा रहा है. मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने पकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 37 रनों से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. ये तीसरा मौका है जब बांग्लादेश की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2012 में बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था. तब पकिस्तान से उन्हें करारी शिकस्त मिली थी. जबकि पिछली बार यानी साल 2016 के एशिया कप फाइनल में भी बांग्लादेश ने जगह बनाई. लेकिन, भारत ने आठ विकेट से रौंद कर बांग्लादेश का पहला खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. ऐसे में जहाँ रोहित शर्मा एंड कंपनी सातवीं बार एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, बांग्लादेश के पास 2016 एशिया कप में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.
Recommended