Assam Election 2021: Congress ने कई BJP नेताओं पर दर्ज कराई FIR,जानें पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The first phase of election in Assam is over. Now for the second phase, political parties have given full force. The round of accusation continues. Meanwhile, the Congress party in Assam has filed an FIR in Dispur police station, accusing the BJP of violating the code of conduct. The FIR has names of Chief Minister Sarbananda Sonowal, BJP National President JP Nadda, State BJP President Ranjit Kumar Das.

असम में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. अब दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच असम में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिसपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। इस एफआईआर में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का नाम शामिल है।

#AssamCongress #AssamElection2021 #BJP

Recommended