लॉज में मिले दो युवकों पर धारा 151 की कार्रवाई, युवतियां परिजन को सौंपी

  • 3 years ago
शाजापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने शहर की नई सड़क स्थित नीलम लॉज के कमरे में मौजूद दो लड़के और दो लड़कियों को कोतवाली थाने ले जाकर जानकारी ली थी। मामले में पुलिस ने दो युवको के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। दूसरी ओर दोनों युवतियों के स्वजन को सूचना देकर थाने बुलाया गया। स्वजन को मामले की जानकारी देकर युवतियों को उनके सुपूर्द कर दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा लॉज के स्टॉफ़ या संचालक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Recommended