कैराना: 3 दिन पहले मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान, परिजन पहुंचे कोतवाली

  • 4 years ago
मंगलवार की सुबह सड़क किनारे किसान के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, युवक की पहचान न होने के कारण युवक का शव मोर्चरी में ही रखा हुआ हैं। शुक्रवार को मृत युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे तथा फोटो देखकर युवक की पहचान की। मंगलवार कि सुबह करीब 9 बजे कैराना कोतवाली के गांव बुच्चाखेड़ी के सामने मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अरविंद के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला था। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे। जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने मृत युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 2 दिन से युवक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है। शुक्रवार को मृत युवक के परिजन कोतवाली में पहुंचे। जहां पर परिजनों ने युवक का फोटो देखकर उसकी पहचान तरुण उर्फ तन्नू निवासी नूरवाला जसबीर कॉलोनी पानीपत हरियाणा के रूप में की। मृत युवक के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि तरुण उर्फ तन्नू की उम्र करीब 17 साल हैं और वह हरियाणा के एक गांव में ईंट भट्टे पर कार्य करता था। 4 दिन पहले उसका एक दोस्त उसे बाइक पर बैठा कर ले गया था। तभी से युवक लापता था। कैराना क्षेत्र में युवक का शव मिलने की सूचना पर वें कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मृत युवक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना आया है। मृतक युवक के पिता ने उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी हैं। मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है। युवक के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।