Shreyas Iyer shoulder injury during India and England 1st ODI match in Pune| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


India batsman Shreyas Iyer's day turned from bad to worse after he injured his shoulder while fielding during the first ODI against England in Pune. The right-hander was picked over Suryakumar Yadav in the playing XI, but he failed to get runs on the board. Iyer played a mistimed shot in the air of England pacer Mark Wood's delivery, that landed straight into substitute fielder Liam Livingstone's safe hands. Iyer had to walk back after scoring just 6 runs.

श्रेयस अय्यर की चोट के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी और उनके फैन्स के दिल की धडकनें बढ़ गयी है. जी हाँ, ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि श्रेयस अय्यर की चोट काफी गंभीर है. और फिलहाल, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. श्रेयस अय्यर को चोट लगी है. फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह से घायल हो गए हैं. कंधा एकदम टूटा हुआ नजर आ रहा है. और श्रेयस अय्यर काफी दर्द में दिखे. दरअसल, हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे. जोनी बेयरस्टो सामने थे. ओवर की चौथी गेंद. छोटी गेंद और बाहर की तरफ जाती हुई. वाइड गेंद. जिसे बचाने के लिए श्रेयस अय्यर ने डाइव लगा दी. दो रन बावजूद इसके हो गए. पर अपना बायाँ कंधा घायल करवा बैठे.

#ShreyasIyer #TeamIndia #INDvsENG
Recommended