India vs Australia 3rd ODI : Shreyas Iyer fails to impress again in ODI Series| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Indian cricket team's woes relating to the No.4 batting position in limited-overs cricket is known to all. The issue has been exposed further with the side's dismal performance in the Australia series. In the absence of Rohit Sharma, there has been added pressure for someone like Shreyas Iyer to step up. However, fans have raised questions regarding his selection in the team after the batsman's ordinary outings.



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरिज में तो कई बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. जिसकी वजह से आखिरी वनडे में चार बदलाव करने पड़े. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे सीरिज में हार मिली. और इस हार में गेंदबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा. समय पर विकेट नहीं निकाले और रन भी जमकर उन्होंने लुटाए. इसके अलावा अगर बैटिंग लाइनअप में प्रदर्शन की बात करूँ तो श्रेयस अय्यर सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुए. अय्यर का जलवा नहीं चला. तीन पारियों में एक बार भी 40 प्लस स्कोर उन्होंने नहीं किया. 25 साल के श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच में महज 2 और 38 रन बनाकर आउट हो गए थे. पहले दो मैच में भारत विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहा था.

#ShreyasIyer #INDvsAUS #Canberra
Recommended