Gautam Gambhir believes Virat Kohli will score century against England| Oneindia Sport
  • 3 years ago

India captain Virat Kohli’s form has been portrayed as a cause of concern as the ace batsman’s wait for an international century entered into the second year. The talk around Kohli’s lean patch found steam when the India captain was dismissed for a duck in the first T20I against England. This was the first time Kohli scored consecutive ducks in international cricket. He was out for zero in fourth Test against England too. Former India opener Gautam Gambhir however said there is no need to be worried about Kohli’s form. The two-time World Cup winner pointed towards Kohli’s half centuries in Australia and also in home series against England to state that the India captain is not out of form.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर को उम्मीद है कि विराट कोहली बहुत जल्द ही फॉर्म में आएँगे और शतक लगाया. चूँकि, भारतीय कप्तान ने लम्बे समय से कोई शतक नहीं लगाया है. और पिछली पांच इंटरनेशनल पारियों में तीन बार विराट कोहली शून्य पर आउट हो चुके हैं. ऐसे में दबाव कोहली पर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही फैन्स आस लगाए हुए हैं कि कब कोहली का बल्ला फिर से गरजेगा. पिछले मैच में भी कोहली आदिल राशिद की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे. ऐसे में दूसरे मैच में कोहली से बड़ी उम्मीद है. इसके इतर गौतम गंभीर कोहली के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि कोहली के फॉर्म को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं. क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक लगा चुके हैं.


#GautamGambhir #ViratKohli #TeamIndia
Recommended