Chhattisgarh Water Crisis: इस गांव में दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

With the onset of summer season, water scarcity starts in many places. People are forced to drink contaminated water. Some of the same situation is from the village of Chachari in Balrampur district in Chhattisgarh. Where there is no drinking water for the people. The people of the village live by drinking water filled with drains. When the heat of the drains becomes dry, they dig the ground and remove water from the bottom which is not drinkable.


गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही कई जगह पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं.ऐसा ही हाल कुछ छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के चरचरी गांव का है. जहां लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है। गांव के लोग नालों में भरा पानी पी कर गुजारा करते हैं। गर्मी बढ़ने पर नालों का पानी सूख जाता है तो वे जमीन खोद कर नीचे से पानी निकालते हैं जो पीने लायक नहीं होता।

# ChhattisgarhNews # ChhattisgarhWaterCrisis # DrinkingWaterCrisis
Keyword
Recommended