QUAD Summit : क्‍वॉड सम्‍मेलन से परेशान China, कहा- तीसरे पक्ष को न बनाएं निशाना | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The dragon has been very upset since the way the four-nation quad summit has been strategized on China. The first meeting of the MAN QUAD countries may have drawn concerns on China's foreheads. Talking about the issues raised in China, China said that the countries involved in the quad should talk on mutual understanding, cooperation and exchange and not target any third party.

चार देशों के क्‍वॉड सम्‍मेलन में जिस तरह से चीन को लेकर रणनीति बनाई गई है, उसके बाद से ड्रैगन काफी परेशान दिखाई दे रहा है.मानों QUAD देशों की पहली मीटिंग ने चीन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हों..दरअसल क्‍वॉड सम्‍मेलन में उठाए गए मुद्दों पर बात करते हुए चीन ने कहा कि क्‍वॉड में शामिल देशों को आपसी समझ, सहयोग और आदान प्रदान पर बात करनी चाहिए न कि किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाना चाहिए.

#PMModi #JoeBiden #QUADMeet

Recommended