बाल झड़ने की एक वजह हो सकती है आपकी गंदी कंघी, जानें उसे साफ करने का तरीका | Boldsky

  • 3 years ago
Is your comb not the cause of hair problems? Often we use expensive products to keep hair healthy, but even then the results are not good. Have you ever thought that the reason for this may be your dirty-comb. Due to not cleaning the comb, dirt accumulates in it, which causes bacteria to grow in it. Bacteria in the comb can cause fungus, itching, infection in your scalp. Not only this, if you use a dirty-comb for a long time, then the hair product used on the hair will come back to your hair from the comb and there may be further complaints of hair loss or baldness. To avoid this, clean your comb 2 times a week by pouring it in hot water and keep it disinfected.

बालों की समस्‍याओं का कारण आपकी कंघी तो नहीं? अक्‍सर हम बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए महंगे प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं पर तब भी र‍िजल्‍ट अच्‍छा नहीं आता। आपने कभी सोचा है इसका कारण आपकी गंदी कंघी भी हो सकती है। कंघी को साफ न करने से उसमें गंदगी जम जाती है ज‍िससे उसमें बैक्‍टेर‍िया पनपने लगते हैं। कंघी में बैक्‍टेर‍िया पनपने से आपके स्‍कैल्‍प में फंगस, खुजली, इंफेक्शन हो सकता है। यही नहीं अगर लंबे समय पर आप गंदी कंघी का इस्‍तेमाल करते हैं तो बालों पर इस्‍तेमाल क‍िए गए हेयर प्रोडक्‍ट कंघी से फ‍िर से आपके बालों पर आ जाएगा और आगे चलकर बाल झड़ने या गंजेपन की श‍िकायत भी हो सकती है। इससे बचने के ल‍िए हर हफ्ते अपनी कंघी को 2 बार गरम पानी में डालकर साफ करें और उसे ड‍िस्‍इंफेक्‍ट रखें।

Recommended