रूखे बालों को मुलायम कैसे बनाएं | रूखे बालों को सिल्की बनाने का तरीका | Boldsky

  • 2 years ago
ठंड के मौसम में बाल फ्रिजी हो जाते हैं। सर्दियों में नॉर्मल बाल भी फ्रिजी हो जाते हैं। जिनके ड्राई और डैमेज बाल है उनके बाल बहुत ही ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं। बालों में महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी बालों की ड्राईनेस कम नहीं होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं छोटी छोटी चीजों की मदद से आप अपने फ्रिजी बालों को ठीक करते हैं। बालों की ड्राईनेस कम करने और बालों में चमक लाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बालों में शाइन लाने के घरेलू उपाय। बालों की ड्राईनेस को कम करने के लिए वैसलीन और नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एक चम्मच वैसलीन के साथ आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। गर्म नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे वैसलीन और नारियल तेल अच्छे से मिक्स हो जाएंगे। अब इस तैयार मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं। खासकर बालों की लेंथ में इस मिश्रण को लगाएं। ध्यान रखें वैसलीन को जड़ो में नहीं लगाना है।

Hair gets frizzy in cold weather. Even normal hair becomes frizzy in winters. Those who have dry and damaged hair, their hair becomes very frizzy. The dryness of the hair does not reduce even after using expensive products in the hair.But do you know that with the help of small things, you can fix your frizzy hair. You can use petroleum jelly to reduce dryness of the hair and bring shine to the hair. Let us know home remedies to bring shine in hair.

#RukeBaloKoSilkyKarneKeUpay

Recommended