Women’s Day 2021: आज है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस? जानें क्या है इस दिन का महत्व | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As people around the world celebrate International Women’s Day — an annual March 8 observance — countries from Kyrgyzstan to Cambodia will officially honor women’s rights and achievements across the political, economic, social and cultural spheres. The day has been designated as an official United Nations observance since 1975, which was International Women’s Year, and is a national holiday in many parts of the world.

हम हमेशा से इस बारे में बात करते हुए आते हैं कि महिलाओं को उनके हक का मान-सम्मान मिले. वो भी अपनी जिंदगी खुलकर जी सके, पुरुषों के बराबर उन्हें भी अधिकार मिल सके आदि कई बातों के लिए महिलाएं हमेशा से ही एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए आईं हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हर साल पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है.

#InternationalWomensDay #DayHasRevolutionaryRoots #OneindiaHindi
Recommended