Virat Kohli's throws hurt Joe Root during 4th Test match in Motera| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जो दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के लिए सुखद पल था. दोनों टीमों के कप्तानों के बीच एक मजाक और खेल भावना देखने को मिली. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं जो रूट और विराट कोहली की. दोनों ही खिलाड़ी के बीच आपसी प्रेम है. और कभी भी एक दूसरे को नीचा गिराने की नहीं सोचते हैं. हमेशा अपने खेल पर ध्यान देते हैं. और उदाहरण पेश करते हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब विराट कोहली का एक थ्रो सीधे जो रूट की जांघ के बगल में जाकर लगी. बॉल लगते ही रूट कराहने लगे जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उनका हाल जाना. और खुद कोहली ने आकर हंसते हुए जो रूट से माफ़ी मांगी. और दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. कि सब ओके है.

The incident happened in the 18th over of England’s second innings when the English skipper was facing spinner Axar Patel. On the fifth ball of the over, the left-arm spinner bowled a flighted delivery which was turning away and Root pushed it towards point. It was all fine till that point before Virat Kohli came running from the covers, picked the ball, and delivered a poor throw. While he would have liked to throw the ball straight to wicketkeeper Rishabh Pant who was standing behind the stumps, Kohli threw the ball in front of the stumps where Root was standing.

#JoeRoot #ViratKohli #TeamIndia

Recommended