India vs England 1st Test: Virat Kohli vs Joe root, Who is the Real Boss?|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India is going to face Host England at Birmingham, match starts on 1st of August. This test match is fully dependent upon both team's captain. Virat Kohli, whose bat has been remain silenced on English soil, will be the key factor in India's Victory. Whereas, Joe root whose record against India is excellent. Root has scored more than thousand runs against Indian side. Root was the highest scorer in 2014 test series, scoring 502 runs in 5 test match. check out this video and know who is the real boss in this bilateral test series.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होने वाला है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन और परिणाम काफी हद तक कप्तानों पर भी निर्भर करता है. एक तरफ विराट कोहली हैं तो दूसरी तरफ हैं जो रूट. एक का बल्ला इंग्लैंड में 'खामोश' रहा है, तो दूसरा लगभग हर देशों में जाकर रन कूट रहे हैं. रूट भारत के लिए हमेशा बुरे सपने की तरह साबित हुए हैं. चाहे आप उनका प्रदर्शन इंग्लैंड में देखें या फिर भारत में. जो रूट ने जहाँ साल 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन ठोंके थे. वहीं, 2016 में भी इंग्लैंड के इस कप्तान ने भारत जाकर टीम इंडिया की खूब खबर ली थी. तब जो रूट ने 5 मैचों में 54.49 की औसत से 491 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. हालांकि, विराट कोहली ने उस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 655 रन बनाए थे. लेकिन, कहने का तात्पर्य ये है कि रूट का हर जगह दबदबा रहा है.
Recommended