Virender Sehwag praises Washington Sundar 96 runs knock in his own Style| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
वॉशिंगटन सुंदर शतक से चूक गए. 96 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. क्योंकि मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा. लिहाजा, वॉशिंगटन सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक से चूके. 96 रनों की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे. साथ ही अपने पहले शतक का इन्तजार और आगे बढ़ गया. बेन स्टोक्स की गेंद पर मोहम्मद सिराज क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि उनसे उम्मीद की जा रही थी कि किसी तरह बस विकेट बचा ले और स्ट्राइक वॉशिंगटन सुंदर को दे दें. इससे पहले ऐसा मोहम्मद सिराज कर भी चुके थे. याद कीजिये. दूसरे टेस्ट मैच में जब अश्विन ने शतक जमाया. तो परिस्थिति कुछ ऐसी ही थी. लेकिन, वहां पर मोहम्मद सिराज ने न सिर्फ विकेट बचाया. बल्कि एक छक्का भी बाद में उन्होंने लगाया था. अहमदाबाद में वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे. और स्ट्राइक पर सिराज. पर शतक न बन पाया. बेन स्टोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.

India allrounder Washington Sundar missed out on his maiden Test hundred on Day 3 of the 4th Test against England as the hosts were bundled out for 365, with a lead of 160 runs. The left-handed batsman came out to bat on Day 2 when India were left six wickets down for 146. He stitched a 113-run partnership with Rishabh Pant, who went on to slam a ton. After Pant was dismissed for 101, Sundar carried on to stitch another partnership with Axar Patel to close the play on Day 2. On Day 3, the two continued their partnership and took India's lead past 150.

#INDvsENG #VirenderSehwag #MohammedSiraj

Recommended