Virender Sehwag praises Washington Sundar, Shardul Thakur partnership| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Former India opener Virender Sehwag on Sunday lauded the courage shown by the Ajinkya Rahane-led side in the fourth and final Test against Australia. On Day Three of the Brisbane Test, Washington Sundar and Shardul Thakur scored their maiden Test half centuries to keep India in the game at The Gabba. Both shared a 123-run partnership for the seventh wicket before Thakur got out after scoring valuable 67 runs with the help of nine fours and two sixes. “Gabba the Dhaba for these two guys. If there is one word to describe the courage of this Indian team, it’s Dabanng. So daring and brave,” Sehwag said in an Instagram post.

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के दो बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी की इन्होने जमकर तारीफ़ की है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर का सहारा लेते हुए लिखा, "इस भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द जहन में आता है- दबंग. बेहद साहसी और बहादुर. अति सुंदर ठाकुर.' इसके अलावा सहवाग ने गाबा के मैदान को वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के लिए ढाबा बता दिया. गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया. सातवें विकेट के लिए वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई. डेब्यू इनिंग में शार्दुल ठाकुर ने दमदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 90 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.


#INDvsAUS #ShardulThakur #Gabba
Recommended