Rishabh Pant reverse sweep shot on James Anderson ball in 4th Test against England| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



Rishabh Pant is a batting freak! He danced down the wicket and hit James Anderson for a couple of boundaries when the England pacer got the 2nd new ball in his hands. What was more audacious is that reverse sweep that has sent social media into a tizzy. Yes, you read that right. It was not against Dom Bess, Jack Leach, or Joe Root but it came against James Anderson, the man who has more than 600 Test wickets. Anderson was operating with the new ball when Pant reverse flicked him with conviction over the slip cordon to pick up a boundary.

टीम इंडिया के बल्लेबाज रिषभ पन्त ने कमाल कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. रिषभ पन्त ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया. और भारत को संकट से उबारा. पर अपनी पारी के दौरान रिषभ पन्त ने एक ऐसा शॉट लगाया. जो हमेशा याद रहेगा. ये शॉट रिषभ पन्त के करियर से जुड़ गया है. वो इसलिए क्योंकि नई गेंद एंडरसन के हाथों में थी. और रिषभ पन्त नर्वस नाइनटीज में थे. उस समय उन्होंने रिस्क लेते हुए रिवर्स स्वीप शॉट खेला. और उस गेंद पर चौका लगाया. काबिल-ऐ-तारीफ है और ऐसा शॉट कोई दिलेर बल्लेबाज ही कर सकता है. एंडरसन की गेंद पर लगाया गया ये चौका हमेशा याद रहेगा.

#RishabhPant #TeamIndia #Motera
Recommended