Jofra Archer feels England need to be more aggresive in 4th Test match in Motera| Oneindia Sports
  • 3 years ago
After Jack Leach had positive words to say about the Motera pitch, now pacer Jofra Acher has said that pitches don’t matter. The latter went on to say that there is not much to complain as matches finish quickly in England too. Archer also added that he too has been involved in matches which have finished quickly in the past. Archer also stated that England skipper Joe Root encouraged them to play fearless cricket as they wanted to go for a win to qualify for the World Test Champiosnhip final.

इंग्लैंड के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है, इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले ही दो मैच हार चुका है. जबकि उनके पास बचे तीन में से कम से कम एक और मैच जीतकर सीरिज को बराबर करने के चांस बचे थे. पर जैसा प्रदर्शन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बीते दो टेस्ट मैचों में किया है. वो काफी शर्मनाक है. ऐसी घटिया बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजों के सामने हथियार डाल देना, किसी भी इंटरनेशनल टीम के खिलाड़ियों के लिए अजीब लगता है. ऐसा मानो किसी को स्पिन गेंदबाजी खेलना आता ही नहीं है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चौथे टेस्ट से पहले बड़ा बयान दिया है. जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि भारत से डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा ही उनके कप्तान ने भी बोला है.


#JofraArcher #England #INDvsENG
Recommended