Mann Ki Baat :मन की बात में PM Narendra Modi ने दिया जल संरक्षण का संदेश | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi has given the message of water conservation in his program 'Mann Ki Baat' on Sunday. He started his monthly program Mann Ki Baat from Magh Mela and said that now the summer days are going to start. Therefore, this is the right opportunity to conserve water. PM Modi said, "Water is the stream of life, faith and development for us. Water is more important than Paras in a way. It is said that the touch of Paras transforms iron into gold. In the same way, touch of water. , Is necessary for life, is necessary for development.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में जल संरक्षण का संदेश दिया है. उन्होंने माघ मेला से अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत की और कहा कि अब गर्मियों के दिन शुरू होने जा रहे हैं. इसलिए जल संरक्षण का यह सही अवसर है. पीएम मोदी ने कहा, "जल हमारे लिए जीवन, आस्था और विकास की धारा है. पानी एक तरह से पारस से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.कहा जाता है पारस के स्पर्श से लोहा, सोने में परिवर्तित हो जाता है. वैसे ही पानी का स्पर्श, जीवन के लिये जरुरी है, विकास के लिये जरुरी है.

#MannKiBaat #PMModi
Recommended