India vs England : Pitch of 4th Test match will be batting friendly says reports | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Motera track may have received a lot of flak after the pink ball Test ended inside two days but it is unlikely to attract any severe sanctions from the game's governing body ICC with the pitch for the final game set to be a batting beauty. With India 2-1 up in the four-Test series and needing a draw to qualify for the World Test Championship final at Lord's from June 18-22, another turner is currently out of question as the home team will be aiming to take minimal risks as far as the track is concerned. "Expect a good hard surface which will be firm and even bounce.

बीते दो टेस्ट मैचों से बीसीसीआई की खूब किरकिरी हो रही है. जीत के बावजूद भारत को जीत वाला स्वाद नहीं मिल रहा है. और इसकी वजह है. दो दिन में मैच जीतना. और पिच की बुराई सुनना. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की स्पिनिंग ट्रैक को लेकर खूब आपत्ति जताई है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को दो दिनों में ही हरा दिया. चेन्नई में पहली हार मिलने के बाद भारत ने क्यूरेटर को ही नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में ऐसी पिच बनाई गयी, जहां गेंद पड़ते ही खूब धूल उड़ने लगी. ऐसी पिच पर अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पानी पिलाकर रख दिया. कोई टिक नहीं पाया. यहाँ तक कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी खेलना मुश्किल हो रहा था.

#MoteraPitch #INDvsENG #BCCI
Recommended