India vs England : Rohit Sharma gets trolled after flop show in Chennai test| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Rohit Sharma's poor outing in Test cricket continued in India, as the opening batsman was dismissed for 6 on Day 3 of the ongoing first Test against England in Chennai. Sharma has crossed 50+ score only once in his last seven Test innings, averaging only 23.1 for 162 runs. This is also the first time since 2015-16 when the Indian opener failed to reach double-figures in successive Test innings. He was dismissed on 7 in the second innings of the Brisbane Test against Australia.

भारत एक ट्रोल प्रधान देश है. यहाँ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर उसे हीरो बना दिया जाता है. और खराब प्रदर्शन पर उस खिलाड़ी को इतना नीचा दिखाया जाता है. कि किसी को भी देख के शर्म आ जाए. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलना शुरू किया है. वो हमेशा ट्रोलर के निशाने पर रहते हैं. चूँकि, रोहित लिमिटेड ओवर के बेस्ट बल्लेबाज हैं. पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक उन्होंने कुछ वैसा नहीं किया है. जिसके लिए उन्हें याद रखा जाए. अब उदाहरण के तौर पर चेन्नई टेस्ट मैच ही ले लीजिये. रोहित शर्मा मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. और लगे लोग मजाक उड़ाने. दरअसल, भारत की पारी के चौथे ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

#RohitSharma #TeamIndia #Chennai
Recommended