पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल बना रहा बांझ, छीन रहा मां बनने का सुख MUST WATCH | Boldsky
  • 3 years ago
मासिक धर्म के दौरान, एक महिला ज्यादातर सैनिटरी पैड पर निर्भर करती है। पैड्स, भारी प्रवाह को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं और इसलिए वे महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। लेकिन क्या यही मुश्‍किल दिनों में काम आने वाले सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। यह सवाल कई महिलाओं के मन में चलते हैं, लेकिन हमारी जिंदगी में इसकी जरूरत इतनी बड़ी होती है कि हम चाह तक कर भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोच पाते। आज हम आपको बताएंगे कि सैनिटरी पैड का यूज करने से स्‍वास्‍थ्‍य पर क्‍या प्रभाव पड़ता है और इससे होने वाले जोखिम को कम करने के लिए इनका सही उपयोग कैसे करें। पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल बना रहा बांझ, छीन रहा मां बनने का सुख ।

#PeriodMePadKaUseKarneSeNuksan
Recommended