लखनऊ के आसपास के इलाकों में बिक रहा जहरीला दूध, केमिकल और रिफाइंड तेल का इस्तेमाल
  • 6 years ago
Raids on dairies of Hardoi, posionous milk recovered


हरदोई। यूपी में राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर जहरीला दूध बेचा जा रहा है। यह वह दूध है जो सेहत बर्बाद कर सकता है। लखनऊ से सटे हरदोई जिले में कई दूध विक्रय केंद्र और डेयरी पर डीएम के निर्देश में छापेमारी हुई और ऐसी काली सच्चाई सामने आई कि अधिकारी भी हैरान रह गए।

घातक रसायन और नकली रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करके चिकनाईयुक्त दूध तैयार किया जा रहा है। हरदोई के संडीला इलाके में कई दूध डेयरी पर छापेमारी करके प्रशासन ने लगभग 4000 लीटर दूध को नष्ट करवा दिया और मुकदमा दर्ज करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बड़ा रैकेट है जो जहरीले दूध के कारोबार में जुड़ा है और बड़े पैमाने पर होटलों, मिठाई की दुकानों, मैरिज लॉन कैटरिंग के कारोबार में इस नकली दूध को खपाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक-एक करके कई दूध डेयरियों की जांच की जा रही है।
Recommended