Private Banks को भी सरकारी कामकाज की मिली मंजूरी, जानें सरकार का 'Plan' | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

All private sector banks will be allowed to conduct government related banking transcations such as tax and pension payments. Finance minister Nirmala Sitharaman in a tweet said that private banks can now be equal partners in development of the Indian economy, furthering government social sector initiatives, and enhancing customer convenience.

सरकार ने निजी बैंकों के सरकारी कामकाज करने पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब वे भी सरकारी लेनदेन कर सकेंगे। इस संबंध में वित्तीय सेवाओं के विभाग ने बुधवार को बताया कि इस निर्णय से भारतीय रिज़र्व बैंक को शीघ्र अवगत करा दिया जाएगा। उसने कहा कि निजी बैंक अब सरकारी बैंकों के साथ बनेंगे देश के विकास में बराबर के साथी। निजी बैंकों पर लगी रोक हटने के बाद अब ये बैंक भी टैक्स और अन्य रेवेन्यू पेमेंट की सुविधाएं, पेंशन का भुगतान, स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स का काम कर सकेंगे.

#BusinessNews #PrivateBanks #OneindiaHindi

Recommended