Bihar: Sitamarhi में भी Corona Test में घोटाला, 30000 लोगों के नाम पर हेराफेरी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Over three days last month, three Primary Health Centres (PHC) in Bihar’s Jamui district tested 588 residents for Covid — all were negative. The name, age and cell number of each person tested was put down in a chart and sent to Patna where it was aggregated with data from other districts to plot the state’s downward Covid curve.

बिहार में कोरोना जांच में घोटाले का लगातार खुलासा हो रहा है. पटना, शेख़पुरा और जमुई के बाद अब सीतामढ़ी में भी धांधली की बात सामने आई है. जांच में सिर्फ तीन प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र में 30 हजार लोगों के मोबाइल नंबर फर्जी मिले हैं. उनके मोबाइल नंबर की जगह 0000000000 और 1111111111 लिखा है. आरोप है कि जिले में कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग के महकमे के सिविल सर्जन राकेश चंद्र सहाय वर्मा अपनी पीठ थपथपाते रहे.
#Bihar #Sitamarhi #CoronaTestScam #OneindiaHindi

Recommended