Bihar से उत्तराखंड तक कोरोना के घोटाला, ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेका, 1 लाख लोगों का फर्जी टेस्ट
  • 3 years ago
Corona and Scams in India: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) ने तो भारत (India) पर अपना कहर बरपाया ही है, अब पता चल रहा है कि कोविड 19 (Covid 19) के नाम पर घोटालेबाजों ने भी जमकर पैसा बनाया है। बिहार (Bihar) में पहले ब्लैकलिस्टेड कंपनी (Blacklisted Company) को आरटी-पीसीआर टेस्टिंग (RT-PCR Test) का ठेका (Tender) दिया जाता है, फिर टेस्टिंग टारगेट (Testing Target) पूरा करने के लिए दिशा निर्देशों की धज्जिया उड़ाई जाती है...उत्तराखंड (Uttrakhand) में एक लाख लोगों के फर्जी कोरोना टेस्ट की ख़बर खलबली मचाती है तो महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्जी वैक्सीन कैम्पेन (Vaccination Camp) के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाने की बात सामने आती है... एक कोरोना और कई घोटालों पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...
Recommended