Delhi Nursery Admission : उम्र को लेकर Kejriwal Govt का फैसला,KG,Class 1 पर भी लागू | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The process of nursery admission in Delhi has started from 18 February. The Delhi government has now relaxed the child's age by changing the norms set. According to the new rule, the child's age will be given up to 30 days for admission in nursery, KG and class 1. That is, the maximum and minimum age limit for admission in these classes can be relaxed up to 30 days. If the parents want such exemption, then the principal of the concerned school has to apply in writing.

दिल्‍ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो गई है. दिल्‍ली सरकार ने अब तय मानदंडों में बदलाव करते हुए बच्‍चे की उम्र में छूट दी है. नये नियम के मुताबिक अब नर्सरी, केजी और क्‍लास 1 में दाखिले के लिए बच्‍चे की उम्र में 30 दिन तक की छूट मिलेगी. यानी इन क्लास में दाखिले के लिए जो अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा है, उसमें 30 दिन तक की रियायत दी जा सकती है.अगर पेरेंट्स इस तरह की छूट चाहते हैं तो संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को लिखित में आवेदन देना होगा.

#DelhiNurseryAdmission #DelhiNurseryAdmission2021
Recommended