Delhi Nursery Admission 2021 : आज से दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The admission process for nursery for the academic session 2021-2022 in the capital Delhi has started from today. The schedule for the admissions has been announced. For admission in nursery, KG and first class in 1700 schools of Delhi, registration is being done in the respective schools from today, the process will be online, the process of registration will run till March 4, the parents whose children are given nursery, KG and first To get admission in the class, they can register by 4 March.

राजधानी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. दाखिलों के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली के 1700 स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज से संबंधित स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी,रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी, जिन अभिभावकों को अपने बच्चों को नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन कराना हो, वह 4 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

#DelhiNurseryAdmission #DelhiNurseryAdmission2021
Recommended