ईएसएस एवं पेंशन माड्ल्स के प्रशिक्षण के दौरान कुल 29 कर्मचारियों की प्रोफाईल अपडेट

  • 3 years ago
शाजापुर। शाजापुर कोषालय के अतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के स्थापना प्रभारी/लेखा प्रभारियों का प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र में बुधवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में सभी प्रभारियों को खुद अपनी प्रोफाईल अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया। सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी व अपने विभाग के कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट की गई। प्रशिक्षण के दौरान कुल 29 कर्मचारियों की प्रोफाईल अपडेट कराई गई। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शजी.एल.गुवाटिया ने सभी स्थापना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में आगामी 2 वर्ष में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल का कार्य पूर्ण करें। ताकि किसी भी सेवानिवृत कर्मचारी को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा है कि जिला कोषालय में भी हेल्प डेस्क बनाया गया है, यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को ई-प्रोफाईल अपडेट में कोई परेशानी हो तो स्केन किया हुआ अपना फोटो व हस्ताक्षर एवं पत्नी या पति जो भी नामिनी हो का बैंक पास बुक की फोटो कापी स्वयं आधार कार्ड पेनकार्ड आदि लेकर कोषालय में उपस्थित होकर अपनी ई-प्रोफाईल अपडेट करा सकते है।

Recommended