Galwan Clash: Gurtej Singh, वो घातक जवान जिसने अकेले 12 चीनी सैनिकों को मार डाला | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The India-China stand-off on the Line of Actual Control (LAC) at Eastern Ladakh's Galwan valley resulted in the death of 20 Indian Army men, including Commanding Officer(CO) Colonel Santosh Babu. Gurtej Singh, who had been enlisted in the Indian Army some two years ago, served his duty at Ladakh border after training.

15 जून को पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी सेना के साथ टकराव हिंसक हो गया था। भारतीय सेना के बहादुरों ने चीनी सेना को मुँहतोड़ जवाब दिया। 16 बिहार रेजीमेंट के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए जिनमें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। इन 20 बहादुरों में एक नाम 23 साल के सिपाही गुरतेज सिंह का भी है। गुरतेज सिंह ने बलिदान होने से पहले 12 चीनी सैनिकों को अपने कृपाण से ही ढेर कर दिया।

#GalwanValley #IndianArmy #China #OneindiaHind
Recommended