Corona Vaccine : पूरी दुनिया में लगेगी Serum Institute की वैक्सीन,WHO ने दी मंजूरी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Corona vaccine produced at the Serum Institute of India will now be installed all over the world. The World Health Organization (WHO) has approved the emergency use of the Corona vaccine to be produced by Oxford-AstraZeneca, and the vaccine will now be used for vaccination against corona in poor countries of the world.

भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में बनने वाली कोरोना वैक्सीन अब पूरी दुनिया में लगाई जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की तरफ से बनाई जाने वाले कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।इसके साथ ही अब इस वैक्सीन का इस्तेमाल दुनिया के गरीब देशों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

#CoronaVaccine #SerumInstitute
Recommended