Corona Vaccine Update: Brazil में Oxford Corona Vaccine ट्रायल में वॉलंटिअर की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A big news related to the trial of Corona virus vaccine has been revealed. A volunteer involved in testing the Corona vaccine in Brazil has died. Let us tell you that Oxford University in Brazil is testing its corona vaccine estrogenica. The third phase trial of this vaccine is going on here and during this time one volunteer died. Anvisa, the Brazilian health authority, has informed about this on Wednesday. However, the vaccine was not given to this volunteer and hence the vaccine trials will not be stopped.

कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है,. ब्राजील में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग में शामिल एक वॉलंटिअर की मौत हो गई है. आपको बता दें कि ब्राजील में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी कोरोना वैक्सीन एस्ट्रोजेनिका का ट्रायल कर रही है. यहां इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है और इसी दौरान एक वॉलंटिअर की मौत हो गई .ब्राजील की हेल्थ अथॉरिटी Anvisa ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, इस वॉलंटिअर को वैक्सीन नहीं दी गई थी और इसलिए वैक्सीन के ट्रायल को रोका नहीं जाएगा.

#CoronavirusVaccine #OxfordCoronaVaccine #Astrazeneca

Recommended