India vs England Day 2 Highlights : Team India takes a massive lead of 249 runs|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Ravichandran Ashwin claimed his second successive five-wicket haul as India skittled England out cheaply on day two to put themselves in total command of the second Test. Fifteen wickets tumbled on what look more like a final-day pitch at M. A. Chidambaram Stadium on Sunday, with Moeen Ali (4-128) and Olly Stone both striking twice to bowl India out for 329. The tourists, leading the four-match series 1-0, were dismissed for only 134 in reply, giving India a first-innings lead of 195 runs in Chennai.

चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत इस समय ड्रेसिंग रूम में खुश होगा. क्योंकि आपने पहला दिन भी जीता था. और दूसरे दिन भी आपने दबदबा बनाए रखा. इंग्लैंड को मौके नहीं दिए और उन्हें जल्दी आउट भी किया. साथ ही टेस्ट मैच जीतने की दहलीज पर भी हैं. जी हाँ, चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में एक विकेट के नुक्सान पर 54 रन है. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड से 249 रनों से आगे है. क्रीज पर रोहित शर्मा और पुजारा टिके हुए हैं. पुजारा जहाँ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीँ, रोहित शर्मा 25 रन बनाकर. दूसरे दिन भारत का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. जैक लीच की गेंद पर गिल 14 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 134 रन बनाए.

#TeamIndia #INDvsENG #Chennai
Recommended