Kashmir: बर्फ की चुनौतियों का सामना करने को Army की Avalanche Rescue Team Alert पर | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The avalanche rescue team of the Indian Army on Monday organised awareness-cum-demonstration camp on snow avalanches in Jammu and Kashmir's Baramulla district. The unit demonstrated live drills showing how to rescue people trapped during snow avalanches. They also briefed people about the rescue protocols that need to adhere during the avalanches.

भारतीय सेना की एवलांच रेस्कयू टीमें इस समय हाई अलर्ट पर हैं। ये टीमें पीर पंजाल के उत्तर में किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने को तैयार हैं। टीमें दुर्गम इलाकों में लोगों को भी सिखा रही हैं कि आपदा आने की स्थिति में उन्हे बहुमूल्य जानें बचाने के लिए क्या करना है। सेना ने ऐसे कार्यक्रम कश्मीर के बारामूला जिले में किए हैं। ऐसे अभियान आयोजित कर लोगों को बताया गया है कि बर्फ में बचाव कैसे करना है, इसके लिए किन उपकरणाों की जरूरत होती है और बर्फ से निकाले गए लोगों को किस तरह से प्राथमिक उपचार देकर उनकी जाना बचानी है।

#Kashmir #Avalanche #IndianArmy #OneindiaHindi

Recommended