Jammu-Kashmir: देवदूत बने Army के जवान, बर्फ में फंसे दस लोगों की बचाई जान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Ten civilians were rescued by the joint teams of police and Army at the Sinthan Pass to Chowgam stretch who were stuck due to heavy snowfall in the area during the intervening night of November 15 and 16. "A team of Army and JKP rescued ten civilians (seven gents, two ladies and one child) from Sinthan Pass to Chingam, who were stranded at Sinthan pass due to continuous snowfall last night," read the statement issued by Army.

जम्मू संभाग को कश्मीर से जोड़ने वाले किश्तवाड़-संथनटॉप मार्ग पर भारी बर्फबारी के कारण एक वाहन में फंसे दस लोगों को सेना और पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। यह सभी स्थानीय निवासी हैं। वहीं हिमपात के कारण किश्तवाड़-संथनटॉप मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को दस लोग एक वाहन में सवार होकर कश्मीर के अनंतनाग से किश्तवाड़ की तरफ आ रहे थे।


#JammuKashmir #IndianArmy #Snowfall #OneindiaHindi
Recommended