खीरी जिले से गए लापता लोगों की तादाद बढ़ती जा रही, लापता 34 लोगों की एक लिस्ट जिला प्रशासन को जारी
  • 3 years ago
उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी के चलते हैं पावर प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए खीरी जिले से गए लापता लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है लापता 34 लोगों कोई सूचना ना होने की एक लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी की है। जिसके साथ जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई इस लिस्ट को उत्तराखंड के अधिकारियों से शेयर कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है लापता लोगों की जानकारी देने लेने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके तहत तीन नंबर जारी किए गए है। 05872-252879,252715,8009022200 पर किया जा सकता है। वही पीड़ितों के घर सुराग न मिल पाने के चलते कोहराम मचा हुआ है।वही अधिकारी लगातार पीड़ितों के परिजनों को ढांढस दे रहे है।वही ग्रामीण भी लापता लोगों के परिवार वालो से मिलने उनके घर पहुच रहे है।
Recommended