पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और बिजली के बड़े बिलों के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन
  • 4 years ago
गरोठ- प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और बिजली के बड़े-बड़े बिलों के विरोध में पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी कड़ी में गरोठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार पंकज जाट को एक ज्ञापन 24 जून दिया गया। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी कर पेट्रोल डीजल कि बड़ी हुई कीमतो का विरोध किया। साथ ही विद्युत मंडल द्वारा बिना गणना के उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिल देने का विरोध किया गया। साथ ही किसानों के लिए ऋण माफी की मांग की गई। वही अति वर्षा में हुए नुकसान की मुआवजे की राशि रिलीज करने की मांग की गई तथा बाहर से आए मजदूरों को लिए मजदूरी की व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कचरू लाल मगर ने जानकारी मे बताया कि संपूर्ण देश में कोरोना काल के चलते देशवासी आर्थिक मंदी के दौर में गुजर रहे हैं, जनमानस की कमर टूटी पड़ी है, एसे समय सरकार का सख्त रवैया जनता के ऊपर कुठाराघात साबित हो रहा है।
Recommended