आंखों के भारीपन और थकावट को दूर करने के आसान उपाय । Remedies to remove tiredness of eyes । Boldsky
  • 3 years ago
By the way, all the parts of our body have their own special place, but if a small amount of garbage falls in the eyes, then it seems so restless that you immediately start looking for some measures to erase this restlessness. Nowadays, sitting in front of a computer screen in the office all day, use of mobile throughout the day, environmental pollution, less sleep and staying in the sun all day, there are complaints of eye irritation, fatigue and infection. If seen, this is a common problem, but if it is ignored for a long time, it can turn into a serious problem.

वैसे तो हमारे शरीर के सभी अंगों की अपनी अपनी एक खास जगह हैं लेकिन यदि आखों में एक जरा सा कचरा गिर जाएं तो इतनी बैचेनी लगती है कि आप इस बैचेनी को मिटाने के लिए तुरंत कोई न कोई उपाए ढूढ़ने लगते हैं। आज कल दिन भर ऑफिस में कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे रहने, दिन भर मोबाइल के प्रयोग, पर्यावरण प्रदूषण, कम नींद लेने तथा दिन भर धूप में रहने से आंखों में जलन, थकान और संक्रमण की शिकायत हो जाती है। देखा जाये तो यह एक आम समस्या हैं परन्तु इसे काफी दिनों तक अनदेखा किया जाएं तो यह गंभीर समस्या में बदल सकती है।

#EyeCare
Recommended