Farmers Protest : Piyush Goyal बोले-सरकार फिर से वार्ता के लिए तैयार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Today is the 75th day of the farmers' agitation against the new agricultural laws of the Center on different boundaries of Delhi. Meanwhile, on Sunday, Union Minister Piyush Goyal has said that the government is ready to resume talks with the farmers who are protesting against the new agricultural laws. At the same time, Rakesh Tikait, national spokesperson of the Bharatiya Kisan Union has clearly said that unless the government does not meet our demands, there will be no return home.

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलााफ दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर चल रहा है किसानों के आंदोलन का आज 75वां दिन है. इस बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कहा है कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तबतक घर वापसी नहीं होगी.

#FarmersProtest #KisanAndolan

Recommended